क्या अफजल को दी जा रही फाँसी की सजा को उम्र कैद में बदल दिया जाना चाहिये? ये बहस आजकल देश में चल रही है। मेरा सोचना है कि यदि अफजल को तुरंत फाँसी नहीं दी
गयी तो बाकी उग्रवादियों के हौसले बुलन्द होंगे। मेरा तो मानना है कि गिलानी को भी इस काण्ड के लिये कङी से कङी सजा मिलनी चाहिये। अाज भारत आतंकवाद से बुरी तरह जूझ
रहा है। इसका सीधा संबंध पाकिस्तान से है, हम किसी भी हालत में पाकिस्तान से समझौता कर ही नहीं सकते। अब यह बात भी शीशे की तरह साफ है कि मुंबई बम धमाकों का सीधा
संबंध पाकिस्तान से है। हमारी सरकार को चाहिये, कि सबूत सीधे पाकिस्तान को न सौंप कर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सौंपे, जिससे पाकिस्तान पर कार्रवाई करने का दवाब
बढे। आजतक दिये गये सारे सबूतों को पाकिस्तान नकारता आ रहा है, सभी लोग जानते हैं कि दाऊद पाकिस्तान में है और यदि पाकि्सतान चाहे तो उसे आसानी से गिरफ्तार कर
सकता है, किन्तु नहीं, अपनी आदतों के मुताबिक पाक उसे पालता आ रहा है। इसी प्रकार इस बार हुए धमाकों के सबूत भी यदि पाकिस्तान को सौंप दिये गये तो भी पाकिस्तान
उन सबूतों को ही नकार देगा। इसके अलावा बहुत संभव है कि पाक इन सबूतों को आतंकवादियों के हवाले कर दे ताकि आगे के लिये वो लोग और भी सचेत हो जायेॅ। इस प्रकार
भारत की समस्याएं और भी बढ जाएंगी।
Thursday, October 05, 2006
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
aap sahi kah rahe hai.
aap sahi kah rahe hai.
अमित जी याहू हिन्दी फोरम समूह पर आपसे संवाद हो चुका है। आज टैक्नोराती से आपके ब्लॉग पर पहुँचा। आपने ब्लॉग लिखना बन्द क्यों कर दिया। कभी-कभार तो लिखते रहिए।
Post a Comment