Saturday, October 24, 2009

लंबे समय बाद .......

पिछली बार लिखते समय सोचा था कि अब से रेगुलर लिखा करूँगा। लेकिन लिख नहीं पाया, आकाश का रंग नीला क्यों होता है इस पर फ़िर कभी चर्चा होगी। किंतु समाचार ये है कि बहुत सोच विचार के बाद हम कनाडा से बोरिया बिस्तर समेट कर भारत वापस आ गए हैं। जनवरी के आखिरी हफ्ते में ही हम यहाँ वापस आ गए थे। यहाँ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में वैज्ञानिक की नौकरी मिल गई इसलिए सोचा कि वापस अपने वतन चला जाए। तब से अब तक बहुत समय बीत चुका है जीवन काफ़ी बदल गया है और हाल ही में दशहरे के दिन भगवान की कृपा से घर में लक्ष्मी का जन्म हुआ है।

अब, आजकल फ़िर से मन असमंजस में घिरा हुआ है। स्विट्जरलैंड से एक नौकरी का प्रस्ताव है। किंतु अगर विदेश में ही रहना था तो फ़िर यहाँ आते ही क्यो? एक तरफ़ स्विट्जरलैंड में नौकरी है तो दूसरी तरफ़ भारत में स्थायित्व। खैर जो भी होगा अच्छे के लिए होगा।